21/9/20

कुंवारिया बांडी वाली का कार्य जोरो पर चल रहा है my village kunwariya

राजसमंद::कुुंवारिया बाँडी वाली का कार्य जोरों से चल रहा है बहुत दिनों से कुंवारिया नाले की समस्या थी वह  समस्या का  विवरण हो रहा है my villege kunwariyaकुंवारिया में आए दिन बारिश में राहगीरों को गंदगी का सामना करना पड़ता है जिस से लोग परेशान और बीमार हो जाते हैं कुंवारिया ग्राम पंचायत में जो कार्य चल रहा है इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है जयमाला कुंवारिया हॉस्पिटल से होते हुए नीलकंठ चौराहे तक जाता है इसकी सफाई और मरम्मत का कार्य चल रहा है इस कार्य से कुंवारिया की आधी से ज्यादा गंदगी साफ हो जाएगी

17/9/20

*कोरोना_सामुदायिक_फैलाव_की_तरफ़* *गिरिराज कुमार काबरा* my village kunwariya

*कोरोना_सामुदायिक_फैलाव_की_तरफ*.......        
       ✍️ गिरिराज कुमार काबरा

*हमारे जिले से लेकर राज्य तक लगातार कोरोना पीड़ितो की संख्या बढ़ती जा रही है*।
 बचाव और रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन अपने पूरे प्रयास कर रहे है पर हम ये स्वनिर्मित_धारणा बना चुके हैं कि कोरोना_कमजोर हो गया है कोरोना अब समाप्त हो गया है ।
 हम लापरवाह हो गए हैं और इसी लापरवाही का परिणाम सामुदायिक संक्रमण फैलाव और लगातार इसका बढ़ता खतरा है ।
कई लोग इस बीमारी को मजाक में ले रहे हैं सावधानी व बचाव के उपायों को ताक में रखकर निश्चिंत होकर कोरोना को चुनौती दे रहे है ।
पर यह चुनौती शायद एक प्रकार का पागलपन है क्योंकि कोरोना जैसा शत्रु अदृश्य है और आप उसके लिए दृश्य ।
अदृश्य शत्रु को उसके सामने जा कर जीतना या जीतने की कामना करना पागलपन की पराकाष्ठा है।
आप एक बार उन लोगों से फोन पर बात अवश्य करें जो कोरोना महामारी से लड़ कर बाहर निकले है ।
बीमारी के बाद उनकी शारीरिक मानसिक और पारिवारिक स्थिति के बारे में पूछे ।
 आपको वास्तविकता का पता लगेगा।
एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण कई पूरे के पूरे परिवार चपेट में आ गए और इसी लापरवाही के कारण कई परिवारों ने अपने प्रिय जनों को भी खोया है ।
हम वाकई बड़े विचित्र लोग हैं दूसरों को लगी ठोकर से शिक्षा ले कर ठोकर खाने से बचने की बजाए स्वयं ठोकर खाकर शिक्षा लेने में विश्वास करते हैं।
हम आवश्यक हो तो घर से बाहर निकले और बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें कोरोना जैसे अदृश्य अज्ञात शत्रु से निपटने के लिए अभी सावधानी ही हमारे पास एकमात्र शस्त्र है। 
जो लोग कोरोना से पीड़ित है वो शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत रखें परिवार के अन्य सदस्यों का पूरा ख्याल रखें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक सामाजिक दूरी बनाए रखें तो हम कोरोना पर निश्चित ही विजय पाएंगे।

10/9/20

जिला क्षेत्र में लॉक डाउन -4 के तहत सायं 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक बन्द रहेगी दूकानें my village kunwariya

जिला क्षेत्र में सायं 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक बन्द रहेगी दूकानें
राजसमन्द 9 सितम्बर। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान गृह विभाग जयपुर द्वारा अनलाॅक-4 के तहत जारी की गई गाईडलाईन के तहत 19 अगस्त को जारी आदेश में  आंशिक संशोधन किया हैै।
  अब जिले में आपातकालीन सेवाओं जिसमें चिकित्सालय, मेडीकल स्टोर व अन्य आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त जिला क्षेत्र की समस्त दूकानें सायंकाल 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक पूर्णरुप से बन्द रखी जाएगी  एवं अन्य सभी पूर्ववत ही रहेगा।
घर पर रहे सुरक्षित रहे

6/9/20

कीर को किया जिला अध्यक्ष मनोनीत।my village kunwariya

सुरेश चंद्र कीर को जिला अध्यक्ष मनोनीत !
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा राजस्थान कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मुकेश कुमार यादव के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया राजसमंद जिले से मोही! निवासी सुरेश चंद्र कीर पिता उदय लाल जी कीर को राजसमंद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया संपूर्ण पिछड़े सभा में किए गए रचनात्मक कार्यों तथा योगदान को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय सचिव राजस्थान प्रभारी रविंद्र रवि मेरठ एवं प्रदेश मुख्य सचिव महासचिव कन्हैया लखेरा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन राजस्थान कार्यकारिणी के सदस्य कालूराम कीर की सहमति से अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा राजस्थान में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया संपूर्ण पिछड़े समाज को नई दिशा प्रदान करने और संगठन के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी साथ ही पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने संगठन का संदेश आम जन तक पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से करना होगा सुरेश चंद्र कीर के जिला अध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी

कीर सेवा संघ ने किया हुनहार विद्यार्थियों का समान my village kunwariya

*कीर सेवक संघ के सम्मानीय सदस्यों द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है  क्योंकि आप सभी सम्मानीय समाज जन के द्वारा घर-घर जाकर इन बच्चों को नई ऊर्जा प्रदान की है वह भविष्य में बहुत ही कारगर साबित होगी एवं जो बच्चे इस सम्मान तक नहीं पहुंच पाए हैं वह भी अपनी पढ़ाई के प्रति दिन रात मेहनत करके अगले साल तक इस सम्मान के मेहनत कर के हकदार होंगे । तो आपने इन बच्चों के भविष्य में भी नई ऊर्जा का संचार किया है आप सभी ने इतना व्यस्ततम समय निकालकर समाज हित में जो कार्य किया है बच्चों के भविष्य संवारने में जो नई क्रांति लाई हैं आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं