6/9/20

कीर सेवा संघ ने किया हुनहार विद्यार्थियों का समान my village kunwariya

*कीर सेवक संघ के सम्मानीय सदस्यों द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है  क्योंकि आप सभी सम्मानीय समाज जन के द्वारा घर-घर जाकर इन बच्चों को नई ऊर्जा प्रदान की है वह भविष्य में बहुत ही कारगर साबित होगी एवं जो बच्चे इस सम्मान तक नहीं पहुंच पाए हैं वह भी अपनी पढ़ाई के प्रति दिन रात मेहनत करके अगले साल तक इस सम्मान के मेहनत कर के हकदार होंगे । तो आपने इन बच्चों के भविष्य में भी नई ऊर्जा का संचार किया है आप सभी ने इतना व्यस्ततम समय निकालकर समाज हित में जो कार्य किया है बच्चों के भविष्य संवारने में जो नई क्रांति लाई हैं आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं 

1 टिप्पणी: