20/5/20

My village kunwariya


किसानों की हालत खराब
अब राजसमंद में घुस चुका है। आपको बता दें कि पाली से होकर टिड्डियों का दल राजसमंद घुस गया। यहां पर देसुरी के घाटा से होकर लाम्बोड़ी, आइडाणा होते हुए राजसमंद के आमेट उपखंड के पर्वती और आगरिया की ओर मुड़ गया। यहां से कोटड़ी, पर्वती,वणवेरिया, शान्ति नाथ में अपना डेरा डाल कर किसानों की परेशानी बड़ा दी। टिड्डियों ने आगरिया और पर्वती में ही डेरा डाल दिया। इस पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने स्प्रे किया। हालांकि अभी बड़ी मात्रा में टिड्डियां बबूल के पेड़ों पर तथा पहाड़ों पर बैठी हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी खेत खाली पड़े हैं।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर भूपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पाली से टिड्डियों का दल राजसमंद में घुसा। इस दौरान दल दो गुटों में बंट गया, एक गुट भीम, जस्सा खेड़ा होते हुए भीलवाड़ा जिले में प्रवेश कर गया। इससे जिले में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जबकि दूसरा दल देसूरी से होते हुए पर्वती और आगरिया की ओर आ गया। यहां आगरिया में ही दल ने यहीं डेरा डाल दिया। इस पर मौके पर पहुंची प्रशासनिक और कृषि विभाग की टीम ने स्प्रे मशीनों तथा फायर ब्रिगेड से टिड्डियों पर कीट नाशक का छिड़काव किया। ऐसे में कुछ टिड्डियों का दल ऊंचे पेड़ों और पहाड़ों पर चला गया, जिससे उस पर स्प्रे नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें