21/5/20

रामेश्वरजी साहू द्वारा मन की बातmy village kunwariya

*इतिहास की बात*
 21 मई 1991 रात 10:30 बजे लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत भारतीय जनता पार्टी अनेक कार्यकर्ता शंकर लाल जी तातेड़ ,सोहन लाल जी पीपाड़ा ,नाथू लाल जी जीनगर ,गणेश जी कच्छारा ,वरद पुरी जी गोस्वामी; हिम्मत लाल जी  पीपाड़ा; हरक लाल जी पीपाड़ा ,पृथ्वीराज जी जाट,.  विजय प्रकाश जी ओस्तवाल, कैलाश जी काबरा, सुशील जी संचेती, चंद्रेश जी पीपाड़ा, जगदीश जी साहू, जैसे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता थे  पर छोटे कार्यकर्ता होने के नाते मैं और भाजपा कार्यकर्ता नंदू पुरी गोस्वामी पोस्टर लगा रहे थे जब हम पोस्टर झंडीया  लगाकर 11:00 बजे घर पहुंचे तो उस समय एकमात्र टीवी चैनल  *दूरदर्शन* ही हुआ करता था मेरे घर पर भी एक छोटी ब्लैक एंड वाइट टीवी थी घर पहुंच कर टीवी को चालू किया उस समय रात 11:00 बजे अंतिम समाचार आते थे और उसके बाद दूरदर्शन बंद हो जाता था जैसे ही मैंने टीवी को ऑन किया समाचार आ रहे थे 
*राजीव जी गांधी* की बम विस्फोट में हत्या और चुनाव निरस्त हुए संचार का माध्यम उस समय बहुत कम था सो हमने भी टीवी पर सुनकर सो गए दूसरे दिन जब 6:00 में उठा तो सबसे पहले मैंने जानकारी उस समय  एवं वर्तमान कांग्रेस कार्यकर्ता *गिरीश जी दाधीच* को सर्वप्रथम मैंने बताई और कहा कि चुनाव सब कैंसिल हो गए हैं उन्होंने कहा ऐसा कैसे हो गया मैंने कहा  बम विस्फोट में रात को समाचार देख रहा था उसमें आया है 
22 मई को 
*तैलिक साहू* समाज का प्रथम सामूहिक सम्मेलन था उदयपुर में उसको जैसे तैसे वैवाहिक कार्यक्रम को पूरा किया दूल्हा  दुल्हन की बिंदोली भी नहीं निकाल सके क्योंकि 22 तारीख को सभी दुकानें बंद हो गई थी और एक तरह से जैसे कर्फ्यू लग गया था और लोकसभा के चुनाव कैंसिल हो गए थे उसके बाद हुए चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में सहानुभूति लहर चली और भारतीय जनता पार्टी एवं गठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा 
राजीव जी की हत्या के पूर्व जो लोकसभा सीटों के चुनाव हुए उन्हें में 60 परसेंट सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती !
21 तारीख को हत्या के बाद हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा और सहानुभूति लहर कांग्रेस के पक्ष में हो गई और भारतीय जनता पार्टी हार गई 
और कांग्रेस सत्ता में आई कांग्रेस के पी वी नरसिम्हा राव भारत के प्रधानमंत्री बने... ...21 मई को आज हम फिर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं..   *रामेश्वर साहू* एक भाजपा कार्यकर्ता कुंवारिया

2 टिप्‍पणियां: