31/8/20

भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने के लिए ज्ञापन देते हुए my village kunwariya

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा कुंवारिया द्वारा आज भारी भरकम बिजली बिलों के विरोध में तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया 
बिजली बिलों की होली जलाई  अतः समस्त किसान भाइयों व्यापारी बंधुओं भाजपा कार्यकर्ताओं बंधुओं एवं वर्तमान व  पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बंधुओं से आग्रह हैं।कि आज कुंवारिया विद्युत कार्यालय पर ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल रहे 
 *अपने साथ बिजली बिल की छायाप्रति भी लेकर आये जिसकी होली जला कर विरोध प्रदर्शित किया 

27/8/20

कोरोना महामारी (covid19) के दौरान कुंवारिया ग्राम पंचायत को 3P अवार्ड से सम्मानित किया गया ।my village kunwariya

कोरोना महामारी (covid19) के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना वायरस  से बचाव हेतू आमजन को सरकार के दिशा निर्देश पालना करवाते हुए  श्रेस्ट  कार्य किया गया ग्राम पंचायत कुंवारिया  पंचायत समिति राजसमन्द को 3P अवॉर्ड से समानित किया गया है श्रीमान अरिवंद जी पोसवाल कलेक्टर  साब  CO मेडम निमिषा गुप्ता  SDM साब  BDO साब कुंवारिया सरपँच श्रीमान ललित जी श्रीमाली कुंवारिया सचिव साब महावीर सिंह जी🙏🙏कोरोनो महामारी के दोहरान ग्राम पंचायत  द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा ग्राम पंचायत कुंवारिया को 3P अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
💐💐ग्राम पंचायत कुंवारिया को बहुत बहुत बधाई💐💐

19/8/20

#*जाति_औरत_की* ?my village kunwariya

#*जाति_औरत_की* ?

एक आदमी ने महिला से पूछा ... तेरी जाति क्या है? 
महिला ने पूछा ... एक मां की या एक महिला की..?
उसने कहा ....चल दोनों की बता .. और मुस्कान बिखेरी
महिला ने भी पूरे धैर्य से बताया.......
एक महिला जब माँ बनती है तो वो जाति विहीन हो जाती है!
उसने फिर आश्चर्य चकित होकर पूछा ....वो कैसे..?
जबाब मिला कि .....
जब एक मां अपने बच्चे का लालन पालन करती है, अपने बच्चे की गंदगी साफ करती है, तो वो शूद्र हो जाती है।

वो ही बच्चा बड़ा होता है तो मां बाहरी नकारात्मक ताकतों से उसकी रक्षा करती है, तो वो क्षत्रिय हो जाती है।
जब बच्चा और बड़ा होता है, तो मां उसे शिक्षित करती है, 
तब वो ब्राह्मण हो जाती है।

और अंत में जब बच्चा और बड़ा होता है तो मां उसके आय और व्यय में उसका उचित मार्गदर्शन कर अपना वैश्य धर्म निभाती है ..तो हुई ना एक महिला या मां जाति विहीन....

उत्तर सुनकर वो अवाक् रह गया। उसकी आँखों में महिलाओं या माताओं के लिए सम्मान व आदर का भाव था और महिला को अपने मां और महिला होने पर पर गर्व का अनुभव हो रहा था।*

8/8/20

राम मंदिर भूमि पूजन पर कुंवारिया में दीप जलाएं my village kunwariya

 कुंवारिया में राम मंदिर  अयोध्या भूमि पूजन पर  घर के बाहर दीपक जलाएं और दीपावली जैसा माहौल रहा और हिंदू भक्तों नेे राम भगवान की मूर्ति लगाकर आरती की और मिठाई बांटकर एक दूसरों को बधाई दी जय श्री राम के नारे लगाए सभी हिंदूू संगठनों ने जय घोष लगाया और भगवा रंग का झंडा लहराया

5/8/20

टोल मुक्त वाहन के लिये सरपंच ने रखी बात my village kunwariya

 राजसमंद  रूपा खेड़ा टोल पर टोल शुल्क नहीं लेने की बात रखी मैनेजर के सामने सरपंच ने 5 किलोमीटर के एरिया में जो भी गांव आते हैं उनके टोल नहीं लिए जाएं यह बात कुंवारिया सरपंच ने रखी मैनेजर के सामने और वहां वहां बहुत सारेेे आसपास के गांव केेेे लोग आये

2/8/20

कुंवारिया के पास नाथूवास गाँव बाहर से आया युवक कॅरोना पॉजीटिव my village kunwariya news

कुंवारिया के समीप नाथूवास गांव में बाहर से आए युवक कॅरोना पॉजिटिव आया गांव में कर्फ्यू लगा  और दिन-ब-दिन 50 घरों के सैंपल ले रहे हैं कोरोना पॉजिटिव युवक को जिला चिकित्सालय आरके में रखा गया है और घर वालों को कोरन टाइम कर रखा है